वेतन वृद्धि मांग को लेकर अध्यापकों ने डेरा बाबा नानक डिफेंस रोड पर सरकार का पुतला फूंका

संवाद सहयोगी, कलानौर : शुक्रवार को एसएसए-रमसा, कंप्यूटर अध्यापकों ने कस्बा कलानौर में डे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 07:06 PM (IST)
वेतन वृद्धि मांग को लेकर अध्यापकों ने डेरा बाबा  नानक डिफेंस रोड पर सरकार का पुतला फूंका
वेतन वृद्धि मांग को लेकर अध्यापकों ने डेरा बाबा नानक डिफेंस रोड पर सरकार का पुतला फूंका

संवाद सहयोगी, कलानौर : शुक्रवार को एसएसए-रमसा, कंप्यूटर अध्यापकों ने कस्बा कलानौर में डेरा बाबा नानक गुरदासपुर डिफेंस रोड पर कैप्टन सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रर्दशन किया गया और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई।

सल¨वदर कुमार, उपकार ¨सह, दिलदार ¨सह, डॅा.स¨तदर ¨सह आदि ने संयुक्त तौर पर कहा कि पिछले 14 सालों से शिक्षा विभाग के स्कूलों व कार्यालयों में विभाग के मापदंड अनुसार पूरे स्कूलों के भर्ती हुए अध्यापकों व कर्मचारियों को सीएसआर नियमों के अधीन लाने की बजाए उन्हें 10,300 रुपये वेतन देने का मजाक कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर अध्यापक वर्ग बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही सरकार की विरोधी नीतियों के कारण किसान, मजदूर आत्महत्याएं कर रहे है और अब सरकार अध्यापकों को आर्थिक तौर पर कमजोर करके आत्महत्या के रास्ते पर धकेल रहे है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि इन कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाए और उन्हें तुरंत रेगुलर किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह संषर्घ ओर तेज करेंगे। इस मौके पर दलजीत ¨सह, रघुबीर ¨सह, र¨वदर ¨सह, पल¨वदर ¨सह, केवल, गुरमुख ¨सह, राज कुमार, चरणजीत कौर, अमनदीप कौर, ममता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी