ईसाई समुदाय ने श्रद्धापूर्वक मनाया ईस्टर

सुख भंडार चर्च वडाला बांगर में मुख्य प्रबंधक बिशप रियाज मसीह की देखरेख में ईस्टर मेला धूमधाम से मनाया गया। इसमें देश-विदेश से इस इलाके से ईसाई भाईचारे की संगत ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मसीह गायक सुख¨वद्र सोना तथा विभिन्न भजन मंडलियों ने प्रभु यीशु मसीह की रहमत संबंधी गीत तथा भजन गायन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2018 04:30 PM (IST)
ईसाई समुदाय ने श्रद्धापूर्वक मनाया ईस्टर
ईसाई समुदाय ने श्रद्धापूर्वक मनाया ईस्टर

संवाद सहयोगी, कलानौर : सुख भंडार चर्च वडाला बांगर में मुख्य प्रबंधक बिशप रियाज मसीह की देखरेख में ईस्टर मेला धूमधाम से मनाया गया। इसमें देश-विदेश से इस इलाके से ईसाई भाईचारे की संगत ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मसीह गायक सुख¨वद्र सोना तथा विभिन्न भजन मंडलियों ने प्रभु यीशु मसीह की रहमत संबंधी गीत तथा भजन गायन किए।

सुख¨वद्र ¨सह सोना तथा पास्टर अलीसा तेजा ने मसीह गीतों से उपस्थित संगत को निहाल किया। बिशप रियाज मसीह तेजा ने कहा कि यीशु मसीह ने हमें पापों से मुक्ति दिलाने के लिए कुर्बानी दी थी। इसलिए आज का दिन मसीह भाईचारे के लिए बहुत ही अहम दिन है। उन्होंने कहा कि गुड फ्राइडे वाले दिन यहुदियों की ओर से प्रभु यीशु मसीह को सलीब पर टांग दिया था,इसलिए यह दिन मसीह भाईचारे के लिए शौक का दिन है जबकि तीसरे दिन प्रभु यीशु मसीह पुन : क्रबर में से तड़कसार उठ पड़े थे। उन्होंने कहा कि बाईबल अनुसार प्रभु यीशु मसीह के उस समय महिलाओं ने दर्शन किए थे तथा प्रभु यीशु मसीह ने महिलाओं के साथ वार्तालाप करते हुए कहा था कि वह उनकी देह को हाथ न लगाएं,क्योंकि वह पहला परमेश्वर के घर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने मौत पर जीत हासिल की थी। इसलिए हमें प्रभु के बताए मार्ग पर चलकर अच्छे कर्म करने चाहिए तथा बंदगी में लीन होकर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर संगत के लिए लंगर भी आयोजित किया गया।

इस समागम में क्रिश्चियन दाऊद दल के वाइस प्रधान स्टीफन मसीह बब्बू,पास्टर अलीसा, टाइगर सिक्योरिटी के अध्यक्ष उसम तेजा, बऊ मसीह, कश्मीर मसीह,सागर मसीह,सूरज मसीह, करन मसीह, प्रेम मसीह, थोमस मसीह, सुख¨वद्र मसीह, लाल मसीह, सुखचैन मसीह,विक्की मसीह संधू, मलकीत. हैप्पी मसीह, बेदी मसीह गिल, ¨मटू, साजनदीप मसीह, अमनदीप मसीह, सलामत मसीह मनी मसीह प्रधान, सोनू मसीह, हैप्पी मसीह, नरेश मसीह, सिकंदर मसीह, राजबीर मसीह, राजा मसीह, सोनी मसीह, प्रकाश मसीह, बूटा मसीह, सोनू मसीह, कुलदीप मसीह, राघव मसीह, लाडी कलेर, कश्मीर मसीहस सुनल तेजा, जैजी सहोता, जीवन मसीह, अजूब मसीह, सोनी मसीह, गोपी, मक्खन मसीह, स¨वद्र मसीह, राकेश मसीह, पीटर मसीह, कश्मीर मसीह, हंसा मसीह, चत्र मसीह, पास्टर गुरमेज निमों, भोली आदि संगत उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी