सड़कों पर सामान, आवाम परेशान

पिछले लंबे समय से नगर निगम और यातायात पुलिस दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ चुप्पी साधे हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 09:09 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 09:09 AM (IST)
सड़कों पर सामान, आवाम परेशान
सड़कों पर सामान, आवाम परेशान

संवाद सूत्र, बटाला : पिछले लंबे समय से नगर निगम और यातायात पुलिस दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ चुप्पी साधे हुए है। इससे शहर के प्रत्येक बाजार के दुकानदारों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं। इस कारण एक-दूसरे की देखादेखी दुकानदारों ने गांधी चौक से लेकर सिटी रोड तक अपनी दुकानों के आगे दस से 20 फिट तक सामान रखकर सड़कों पर डिस्प्ले किया है। दूसरे शब्दों में कहें तो कुछ दुकानदारों की आधी से ज्यादा दुकान ही सड़कों पर लगनी शुरू हो गई है। इस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों के लिए भी इन भीड़ भरे बाजारों से गुजरना मुश्किल हो रहा है।

कुछ ऐसी ही सूरत हाल शहर के शेष बाजारों की भी बनी हुई है। विशेषकर लक्कड़ मंडी से बोहड़ी मंदिर की ओर जाने वाले नवनिर्मित रास्ते के दोनों तरफ पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए बनाए गए करीब 15 फीट फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। उधर, इसका संज्ञान लेते हुए डीएसपी ट्रैफिक गुरदीप सिंह स्वामी के दिशा निर्देशानुसार ट्रैफिक प्रभारी ने शनिवार सुबह शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्हें अपना समान दुकानों के अंदर लगाने की हिदायत की। ज्यों ही ट्रैफिक इंचार्ज अपने दल बल के साथ गांधी चौक से शहर की ओर रवाना हुए तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। चंद ही मिनटों में सामान दुकानों के अंदर सिमट गया और सड़कें मैदान की तरह नजर आने लगी। लेकिन यह दृश्य ज्यादा देर तक नहीं दिखा। कुछ देर बाद दुकानदारों ने अपना सामान फिर पहले की तरह सड़कों पर सजा दिया। अतिक्रमण के खिलाफ कानून सख्त होना चाहिए : डीएसपी गुरदीप सिंह

बार-बार आग्रह करने पर भी दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर लगाने से गुरेज नहीं करते। ज्यों ही ट्रैफिक पुलिस अथवा नगर निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ निकलती है तो दुकानदारों को इसकी भनक लग जाती है। दुकानदार इन टीमों के पहुंचने से पहले ही अपना समान दुकानों के अंदर समेट लेते हैं। इसके स्थाई हल के लिए भारी जुर्माने अथवा सजा का प्रावधान होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी