नशे के सौदागरों पर हो कड़ी कार्रवाई : दत्ता

संवाद सहयोगी, कादियां : शिवसेना समाजवादी के जिला यूथ प्रधान कुलवन्त ¨सह के नेतृत्व में एक बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 04:03 PM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 04:03 PM (IST)
नशे के सौदागरों पर हो कड़ी कार्रवाई : दत्ता
नशे के सौदागरों पर हो कड़ी कार्रवाई : दत्ता

संवाद सहयोगी, कादियां : शिवसेना समाजवादी के जिला यूथ प्रधान कुलवन्त ¨सह के नेतृत्व में एक बैठक हुई। इसमें पंजाब परधान विशाल दत्ता विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

दत्ता ने कहा कि हमारा देश बुरी तरह नशे की चपेट में आ चुका है। पैट्रोलियम तथा हथियारों के बाद नशा तीसरा बड़ा व्यापार माना गया है। नशा मानवीय दिमाग को प्रभावित करता है जिसके चलते ¨हसक तथा आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं। आज संसार का कोई भाग इस तरह का नहीं हैं जहां नशे को बेचा या खरीदा ना जा रहा हो। नशे के जाल में फंसे करोड़ों लोग ¨जदगी तथा मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। यूएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10 लाख लोग नशा लेने के लती हैं, जबकि अनौपचारिक तौर पर यह संख्या 50 लाख से अधिक है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि नशे करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करके नशे को पूरे देश से खत्म किया जाए। इस मौके पर सुखविन्द्र नाहर, सन्नी प्रधान, राहुल कुमार सहित कई अन्य पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी