हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन

हाथरस घटना के आरोपितों को सजा दिलाने की मांग को लेकर सफाई सेवक यूनियन पंजाब ने शहर में रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 04:48 PM (IST)
हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन
हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : हाथरस घटना के आरोपितों को सजा दिलाने की मांग को लेकर सफाई सेवक यूनियन पंजाब ने शहर में रोष मार्च निकाला। इसके बाद जहाज चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की गई।

प्रधान मुनीष कुमार ने कहा कि इस घटना के आरोपितों को फांसी पर लटका देना चाहिए। पीड़ित परिवार को उनकी बेटी वापस तो नहीं मिलेगी, लेकिन दरिदों को फांसी पर लटकता देख उनकी बेटी की आत्मा को शांति जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार इस मामले में चारों तरफ से घिर चुकी है। बावजूद इसके योगी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि पीड़ित परिवार की सरकार एक करोड़ रुपये की मदद की जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। एसआइटी से घटना की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। इस मौके पर यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी