बीएससी कंप्यूटर सांइस सेमेस्टर द्वितीय का परिणाम शात प्रतिशत

जागरण संवाददाता, बटाला आआर बावा डीएवी कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स बटाला का गुरु नानक देव विश्वविद्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Aug 2017 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Aug 2017 07:54 PM (IST)
बीएससी कंप्यूटर सांइस सेमेस्टर द्वितीय का परिणाम शात प्रतिशत
बीएससी कंप्यूटर सांइस सेमेस्टर द्वितीय का परिणाम शात प्रतिशत

जागरण संवाददाता, बटाला

आआर बावा डीएवी कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स बटाला का गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर परीक्षाओं में बीएससी कंप्यूटर साईस सेमेस्टर द्वितीय का परिणाम शानदार रहा। ¨प्रसिपल डॉ. नीरू चड्डा ने बताया कि भानुप्रिया ने 75 फीसद अंक प्राप्त करके जिले एवं बटाला में तृतीय स्थान प्राप्त किया, एकता भल्ला ने 74.5 फीसद अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं पल्लवी ने 74 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में पांचावां स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी