बाबा तपिया के मेले में उमड़ा जनसैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

गुरदासपुर से चार किलोमीटर की दूरी पर पड़ते गांव बब्बेहाली में स्थित बाबा तपिया का मेला धूमधाम व श्रद्धापूर्वक करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 11:08 PM (IST)
बाबा तपिया के मेले में उमड़ा जनसैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
बाबा तपिया के मेले में उमड़ा जनसैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गुरदासपुर से चार किलोमीटर की दूरी पर पड़ते गांव बब्बेहाली में स्थित बाबा तपिया का मेला धूमधाम व श्रद्धापूर्वक करवाया गया। मेले में सुबह से ही दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दोपहर तक लोगों की भीड़ काफी हद तक बढ़ गई। यह मेला बहुत पुरातन है और हर वर्ष मेले में दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने दरगाह के तलाब में श्रद्धा की डुबकी लगाई, जबकि जगह-जगह पर लंगर भी लगाए गए। इसके अतिरिक्त ठंडे मीठे-जल की छबील भी लगाई गई। मेले में बाबा जी के दरबार में दिलबाग दिल एंड प्रवीण म्यूजिकल ग्रुप हाजीपुर ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मंगल सिंह बलकार सिंह, अमरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह, हीरा सिंह, किशन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी