कबड्डी में संत बाबा हजारा सिंह क्लब जीता

गांव भोजराज में हर साल की तरह इस बार भी गांव वासियों व संगत के सहयोग से श्री गुरु हरगोबिद सिंह की याद को समर्पित करवाया वार्षिक धार्मिक समारोह व खेला मेला संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:06 AM (IST)
कबड्डी में संत बाबा हजारा सिंह क्लब जीता
कबड्डी में संत बाबा हजारा सिंह क्लब जीता

संवाद सहयोगी, कलानौर : गांव भोजराज में हर साल की तरह इस बार भी गांव वासियों व संगत के सहयोग से श्री गुरु हरगोबिद सिंह की याद को समर्पित करवाया वार्षिक धार्मिक समारोह व खेला मेला संपन्न हो गया। मेले के संबंध में पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब जी के भोग गांव के गुरुद्वारा साहिब में डाले गए। रागी, ढाडी, कविशरी जत्थों ने सिख इतिहास संबंधी जागरूक करवाया। इसके बाद कुश्तियों व कबड्डी मुकाबले भी करवाए गए। इस दौरान गांव उगड़ू खेहरा व नाड़ांवाली की टीमों के बीच हुआ।

लड़कियों की कबड्डी टीम में टिकल कोट संतोख राय क्लब की टीम ने समराला क्लब को हराया। अंतरराष्ट्रीय ओपन कबड्डी टीमों का मैच संत बाबा हजारा सिंह कबड्डी क्लब नड़ावाली व गुरु नानक कबड्डी क्लब गुरदासपुर की टीम के बीच हुआ। इसमें नड़ांवाली की टीम विजेता रही। मेले को सफलता बनाने में जगजीत सिंह, जिला परिषद के सदस्य सतपाल सिंह भोजराज, प्रधान सुखदेव सिंह, सरपंच अमरजीत कौर, प्रधान हरदीप सिंह, प्रधान हरभजन सिंह, सुखदेव सिंह चाहल, बलविदर सिंह हुंदल, बलबीर सिंह, हरजिदर सिंह माहल, नंबरदार भजन सिंह, जोगिदर सिंह,सरबजीत सिंह, गुलजार सिंह, निर्मल चंद, मिस्त्री गुरमीत सिंह, मा. प्रभजोत सिंह आदि ने सहयोग डाला।

chat bot
आपका साथी