सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को बांधी राखी

भाई बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक राखी के त्योहार के संबंध में मंगलवार को भारत पाक की राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 12 बटालियन के जवानों को राखी बांधी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 08:02 PM (IST)
सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को बांधी राखी
सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को बांधी राखी

संवाद सहयोगी, कलानौर : भाई बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक राखी के त्योहार के संबंध में मंगलवार को भारत पाक की राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 12 बटालियन के जवानों को राखी बांधी गई। इस राखी के त्योहार मौके सरहदी लोक सेवा समिति के सहयोग से महाराजा रणजीत सिंह एकेडमी धीदोवाल की छात्राएं विशेष रूप में सीमा पर पहुंची।

बीएसएफ की 12 बटालियन के कमांडेंट अरुण कुमार पासवान की अगुवाई में बटालियन की बीओपी बोहड़ वडाला बांगर व बीओपी कमालपुर जट्टां में तैनात जवानों की कलाइयों पर राखी के धागे बांधे गए और मिठाई से मुंह मीठा करवाया गया। इस मौके पर कंपनी कमांडर आरएस रघुवंशी, आरडी शुक्ला, जगदीश नारंग, सीपी यादव, बीएसएफ अधिकारियों के अलावा सरहदी लोक सेवा समिति के केवल कृष्ण शर्मा, सूबेदार सुखदेव सिंह, बलबीर सिंह, विनोद वोहरा, हरजीत सिंह, शीता रानी आदि उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी