एसडी कालेज में देश की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रम कराया

पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन के इतिहास विभाग व ओपन माइक क्लब ने हिस्ट्री विभाग के मुखी सुनीता कुमारी व कोमल महाजन के नेतृत्व में पेपर रीडिग कंपीटीशन पर वाल मैगजीन देश की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 04:52 PM (IST)
एसडी कालेज में देश की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रम कराया
एसडी कालेज में देश की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रम कराया

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन के इतिहास विभाग व ओपन माइक क्लब ने हिस्ट्री विभाग के मुखी सुनीता कुमारी व कोमल महाजन के नेतृत्व में पेपर रीडिग कंपीटीशन पर वाल मैगजीन देश की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रम करवाया गया।

इस दौरान अमनप्रीत, मनीषा, शरणप्रीत कौर, नवचेतन, भुपिदर कौर, अमनदीप कौर, शिवानी, सुमनप्रीत कौर, जसपिदर कौर, वंतिका, मुस्कानदीप, पलकदीप, मनिदर कौर, शरणजीत कौर, बिदर, नवनीत कौर, दीक्षा, सिमरनजीत कौर ने देश की आजादी से संबंधित सलोग्न व पोस्टर बहुत ही सुंदर बनाकर कालेज की वाल मैगजीन को सजाया। दूसरी तरफ इतिहास विभाग व ओपन माइक क्लब ने पेपर रीडिग कांटेस्ट करवाया। इसमें दीक्षा महाजन, परमजीत कौर, नवचेतन कौर, अर्शदीप कौर, सना, दलजिदर कौर, रुबी व किरणदीप कौर ने भाग लिया। दीक्षा महाजन, सना, दलजिदर कौर व किरणदीप कौर ने क्रमवार पहली, दूसरी व तीसरी पोजीशन हासिल की और पूछे गए सभी सवालों के जवाब तसल्लीबख्श दिए। प्रिसिपल डा. नीरु शर्मा ने इन दोनों विभागों की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी