गीतों और स्किटों से विद्यार्थियों ने किया मनोरंजन

गांव डेहरीवाल दरोगा में हाई स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों की ओर से हेड मास्टर सतनाम सिंह के नेतृत्व में वार्षिक इनाम वितरण व सभ्याचारक कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 05:44 PM (IST)
गीतों और स्किटों से विद्यार्थियों ने किया मनोरंजन
गीतों और स्किटों से विद्यार्थियों ने किया मनोरंजन

संवाद सहयोगी, काहनूवान : गांव डेहरीवाल दरोगा में हाई स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों की ओर से हेड मास्टर सतनाम सिंह के नेतृत्व में वार्षिक इनाम वितरण व सभ्याचारक कार्यक्रम करवाया गया। इसमें एनआरआइ डॉ. सरबजीत सिंह यूएसए की माता चरणजीत कौर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुई।

सरबजीत सिंह ने गांव के स्कूल के लिए एक लाख रुपये की माली सहायता भेजी थी। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने गुरबाणी के शबद गायन से की। गीतों और स्किटों से दर्शकों व विद्यार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया। विद्यार्थियों ने धरती निचले पानी का संकट व बेटियों की परवरिश के बारे में कोरियोग्राफी पेश की। कार्यक्रम में प्रिसिपल मनजीत सिंह, प्रिसिपल भारत भूषण के अलावा सरपंच जसपाल सिंह, पूर्व चीफ सुखजीत सिंह, मनिदरपाल सिंह, पूर्व सरपंच जोगिदर सिंह, सुखजीत सिंह, मनिदरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी