सुखबीर की रैली स्थल का एसएसपी ने लिया जायजा

संवाद सहयोगी, काहनूवान : विधानसभा हलका कादियां में आज होनी वाली सुखबीर बादल की रैली स्थ्

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 05:54 PM (IST)
सुखबीर की रैली स्थल का एसएसपी ने लिया जायजा
सुखबीर की रैली स्थल का एसएसपी ने लिया जायजा

संवाद सहयोगी, काहनूवान : विधानसभा हलका कादियां में आज होनी वाली सुखबीर बादल की रैली स्थल का एसएसपी गुरदासपुर जसदीप सिंह सैनी ने सोमवार को जायजा लिया।

एसएसपी ने वाहनों की पार्किग के लिए अकालियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। आकली नेता जगरूप सिंह सेखवा ने कहा कि रैली को सफलतापूर्वक बनाने के लिए सारे प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। उन्होंने आज होनी वाली रेली को एतिहासिक करार देते हुए बताया कि जिले की समूह लीडरशिप भी रैली में शामिल होगी। इस मोके पर कुलवंत सिंह, मोती भाटिया, ठाकुर रमेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, इद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जतिंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी