आर्यनगर में यह गंदा नाला नहीं सड़क है, समस्या का हल करो

दीनानगर के आर्यनगर में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होने से नगर में रहने वाले लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोगों में भयानक बीमारियां लगने का भी भय बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 11:53 PM (IST)
आर्यनगर में यह गंदा नाला नहीं सड़क है, समस्या का हल करो
आर्यनगर में यह गंदा नाला नहीं सड़क है, समस्या का हल करो

शंकर श्रेष्ठ, दीनानगर : दीनानगर के आर्यनगर में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होने से नगर में रहने वाले लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोगों में भयानक बीमारियां लगने का भी भय बना हुआ है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन किसी भी कीमत पर इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है।

पिछले एक महीने से सीवरेज का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। गंदा पानी गलियों में खड़ा होने से बदबू आने लगी है, जिसके चलते लोग नारकीय जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं। इसके साथ ही लोगों को इस बात की चिता सता रही है कि कहीं वे इस गंदे पानी के कारण किसी भयानक बीमारी का शिकार न हो जाएं। इस समस्या के बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन विभाग इस समस्या को प्राथमिकता व गंभीरता से नहीं ले रहा है।

मोहल्ला वासियों ने बताया कि सीवरेज के पानी का कोई समाधान न होने के चलते उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आसमान पर काले बादल छाए होने से उनको और चिंता सताने लगी है। अगर बारिश होती है तो मुहल्ले में पानी ही पानी हो जाएगा जिससे उन्हें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा पिछले करीब 15 दिनों से आर्यनगर मोहल्ले में जो पेयजल आपूर्ति हो रही है उसमें भी सीवरेज से युक्त पानी आ रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि उन्हें परेशानियों से निजात मिल सके । वाटर सप्लाई का गंदा पानी न पिएं लोग : सुनील दत्त

वार्ड के पार्षद सुनील दत्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वार्ड में सीवरेज जाम होने से पानी गलियों व नालियों में ओवरफ्लो हो रहा है। इस कारण सीवरेज का पानी वाटर सप्लाई की पाइपों से लोगों के घरों में जा रहा है। इस संबंध में संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है। उन्होंने वार्ड के लोगों से कुछ दिन वाटर सप्लाई का पानी पीने के लिए प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वार्ड में चल रही समस्याओं को ठीक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी