पांच साल से सर्कुलर रोड बदहाल, प्रदर्शन भी बेअसर

पांच साल से सर्कुलर रोड के बाशिदे नई सड़क के निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। अब तक सड़क में पड़े गहरे गड्ढों की वजह से 70 लोग घायल हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 11:57 PM (IST)
पांच साल से सर्कुलर रोड बदहाल, प्रदर्शन भी बेअसर
पांच साल से सर्कुलर रोड बदहाल, प्रदर्शन भी बेअसर

विनय कोछड़, बटाला : पांच साल से सर्कुलर रोड के बाशिदे नई सड़क के निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। अब तक सड़क में पड़े गहरे गड्ढों की वजह से 70 लोग घायल हो चुके हैं। विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि अगर सीवरेज की समस्या का समाधान किए बगैर वहां पर सड़क निर्माण कर दिया तो वो कम समय तक ही टिक पाएगा। आलम यह है कि शहर का अस्सी फीसद सीवरेज जाम पड़ा है, जिस कारण सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा है। जिन हिस्सों में सीवरेज सिस्टम ठीक है वहां पर नगर-निगम ने सड़क निर्माण करवा दिया। उधर, सर्कुलर रोड शहर की मेन रोड होने के कारण वहां से लगभग शहर की 70 फीसद वाहन तथा राहगीर गुजरते है। इस रोड पर कई शिक्षण संस्थान तथा अस्पताल मौजूद हैं। उनके संचालकों का कहना था कि वे कई बार अधिकारियों से समस्या के बारे में अवगत करा चुके है लेकिन झूठे आश्वासनों के अलावा उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके अलावा प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन इसका उन्हें कोई असर नही हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का निवारण नहीं किया तो वे प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ कड़ा संघर्ष करेंगे। इन इलाकों के लोग प्रभावित

कृष्णा नगर, राधा कृष्ण कालोनी, सिनेमा रोड, खजूरी गेट, कृष्णा गोपाल कालोनी, अचली गेट, पुरियां मोहल्ला, पहाड़ी गेट, सब्जी मंडी, बैंक कालोनी, डोहला नंगल में रहने वाले लोग काफी प्रभावित हैं। उन्होंने इसके पीछे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण वे जल्द संघर्ष कमेटी के बैनर तले कड़ा संघर्ष करने का विचार बना रहे हैं। सड़क टूटने का मुख्य कारण सीवरेज समस्या

होम्योपेथी के डॉ. विकास रेहान ने बताया कि सड़क के टूटने की वजह सीवरेज की समस्या है। जब तक इस समस्या का प्रशासन विकल्प नही ढूंढ लेता तब तक समस्या बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि वे कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन समाधान नही निकाला गया। आम लोगों के साथ-साथ मरीज भी परेशान

डॉ. परमिद्र सिंह ने कहा कि टूटी रोड की वजह से हर कोई परेशान है। खासकर उनके अस्पताल में मरीजों को कई प्रकार की दिक्कतें पेश आती है। क्योंकि शहर का मेन रोड सर्कुलर रोड है। हर क्षेत्र को जोड़ने वाला मेन रास्ता है। समय-समय पर प्रशासन से मुलाकात कर समस्या के बारे में अवगत कराया, इतना नही उन्हें लिखित शिकायत भी दी गई, परंतु कोई फायदा नहीं हुआ। सड़क में गिरने से कई लोग हो चुके हैं घायल

डॉ. दलजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि इस रोड से हर कोई परेशान है। अब तक टूटी सड़क में गिरने से कई लोग घायल हो चुके हैं। इस रोड के साथ शिक्षण संस्थान भी परेशान हैं। दोपहर के समय जहां से गुजरने वक्त वे कई बार गड्ढों में गिर चुके हैं। -------------

इस क्षेत्र में सीवरेज समस्या है, उम्मीद है कि जनवरी के पहले हफ्ते में काम शुरू हो जाएगा।

-निर्मल सिंह, नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट

----------- टेंडर में कंपनी ने अधिक रेट भर दिया था। इसलिए उसका टेंडर रद कर दिया गया। चंडीगढ़ में दोबारा टेंडर जारी करने के लिए विभाग के पास रिपोर्ट लेकर पहुंचे हैं।

-गुरजिंद्र सिह, एसडीओ, वाटर सप्लाई एंड सीवरेज विभाग

chat bot
आपका साथी