एक घंटा बैठक कर पदोन्नत करने की शर्त माने डीसी, पटवारियों ने धरना किया समाप्त

बुधवार को लगातार दूसरे दिन द रेवेन्यू पटवार यूनियन गुरदासपुर ने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। डीसी मोहम्मद इशफाक ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर एक घंटा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 04:28 PM (IST)
एक घंटा बैठक कर पदोन्नत करने की शर्त माने डीसी, पटवारियों ने धरना किया समाप्त
एक घंटा बैठक कर पदोन्नत करने की शर्त माने डीसी, पटवारियों ने धरना किया समाप्त

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पटवारियों को कानूनगो की पदोन्नत न किए जाने के रोष में बुधवार को लगातार दूसरे दिन द रेवेन्यू पटवार यूनियन गुरदासपुर ने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। डीसी मोहम्मद इशफाक ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर एक घंटा बैठक की। इसमें उन्होंने पटवारियों को पदोन्नत करने का आश्वासन दे दिया। इसके बाद पटवारियों ने धरना समाप्त कर दिया। धरने का नेतृत्व दविदर सिंह रंधावा कर रहे थे।

इससे पहले धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि 17 फरवरी से लेकर 31 मई तक पटवारियों को कानूनगो की उन्नति न दिए जाने से पटवारी वर्ग में रोष है। पटवारियों में इस बात का रोष है कि सुपरिंटेंडेंट माल सुरजीत सिंह उन्नतियों में रुकावट पैदा कर रहे हैं। इस कारण संगठन को धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जमाबंदी वर्ष 2018-19 का दाखिल दफ्तर सदर 15 जून का है, लेकिन कानूनगो न होने के कारण जमाबंदियों की जांच का काम अधूरा है। इस कारण जमाबंदियों का काम उक्त कार्यालय में नहीं हो सकता। वहीं अब डीसी द्वारा पटवारियों के साथ बैठक कर उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद पटवारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। इस दौरान तहसील प्रधान रोशन सिंह, रछपाल सिंह सैनी और ठाकुर कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी