शिअद वर्कर की हत्या करने के आरोपित का नहीं लगा सुराग

गाव कुलीया सैद मुबारक में अकाली वर्कर मनजोत सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:08 AM (IST)
शिअद वर्कर की हत्या करने के आरोपित का नहीं लगा सुराग
शिअद वर्कर की हत्या करने के आरोपित का नहीं लगा सुराग

जागरण संवाददाता, बटाला : गाव कुलीया सैद मुबारक में अकाली वर्कर मनजोत सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में आरोपित के पिता जोगिंदर सिंह ने सोमवार को एसएसपी के समक्ष सिरेंडर कर दिया था। मंगलवार को उसको थाना सदर पुलिस ने विशेष मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपित से पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमाड पर भेजा। उधर, आरोपित वकील गुरदीप सिंह का कोई सुराग नहीं लगा है। इस केस में थाना सदर पुलिस ने गुरदीप सिंह, उसके पिता जोगिंदर सिंह, मा कुलवंत कौर, भाभी पलविंदर कौर, पत्नी रुपिंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिलहाल पिता को छोड़कर सभी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपित वकील ने चार गोलिया चलाइ थीं। दो गोली मृतक के सिर और पीठ पर लगी थी जबकि दो गोली उसके अन्य साथी लवदीप और अर्शदीप सिंह को लगी थी।

chat bot
आपका साथी