फैजपुरा रोड पर आज तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइटें, क्षेत्र निवासी परेशान

फैजपुरा रोड डिलक्स पुली में आज तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:16 PM (IST)
फैजपुरा रोड पर आज तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइटें, क्षेत्र निवासी परेशान
फैजपुरा रोड पर आज तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइटें, क्षेत्र निवासी परेशान

संजय तिवारी, बटाला

फैजपुरा रोड डिलक्स पुली में आज तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। इससे शाम होते ही यह इलाका अंधेरे में डूब जाता है। अंधेरे में राहगीर लूट का शिकार भी हो रह हैं। शाम होने के बाद लोग घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं। उधर, फैजपुरा रोड की हालत भी काफी खस्ताहाल है। कई जगह गढ्डे होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

इन समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है। क्षेत्र निवासियों ने इस समस्या संबंधी प्रशासन को कई बार शिकायतें दी, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया। 2

प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान : परमिदर कुमार

परमिदर कुमार ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण फैजपुरा रोड की स्ट्रीट लाइटों की समस्या को लेकर कभी ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण फैजपुरा रोड पर कई तरह के हादसे होते है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए लुटेरे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। प्रशासन को फैजपुरा रोड पर स्ट्रीट लाइटें नहीं होने की शिकायतें दी गई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 3

कुंभकर्णी सोया प्रशासन : सोनू

क्षेत्र निवासी सोनू ने बताया कि फैजपुरा रोड कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। यहां सड़क की खस्ता हालत है, वहीं अब तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवाई गई हैं। इस कारण कई राहगीर अपने वाहनों समेत इस रोड पर गिरकर जख्मी हो जाते हैं। प्रशासन को अब कुंभकर्णी नींद से उठकर बटाला की समस्याओं की तरफ ध्यान देना चाहिए। 3

अंधेरे के कारण कई बार गिरा : गुरपाल गिल

राहगीर गुरपाल गिल ने बताया कि फैजपुरा रोड से रोजाना निकलता हूं। रोड की बहुत खस्ता हालत है। जगह-जगह पर बहुत बड़े गड्डे हैं। इस रोड पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं वहीं बड़-बड़े गड्डे हैं। इस कारण वह अपने वाहन के साथ कई बार गिर चुका है। प्रशासन को इस रोड की हर समस्या का हल निकालना चाहिए। अंधेरे और गढ्डों के कारण बड़ा हादसा हो सकता है।

कोट्स

फैजपुरा रोड पर स्ट्रीट लाइटें नहीं होने का मामला उनके ध्यान में है। रोड पर स्ट्रीट लाइटों की समस्या का समाधान जल्द करवा दिया जाएगा।

-बलविंदर सिंह, कमिश्नर, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी