चुनाव के नाम पर की गई लोकतंत्र की हत्या : रंधावा

डेरा बाबा नानक से सीनियर अकाली आगू इंद्रजीत ¨सह रंधावा ने गांव डेरा पठाना में अकाली वर्करों की से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:32 PM (IST)
चुनाव के नाम पर की गई लोकतंत्र की हत्या : रंधावा
चुनाव के नाम पर की गई लोकतंत्र की हत्या : रंधावा

संवाद सहयोगी, किला लाल ¨सह : डेरा बाबा नानक से सीनियर अकाली आगू इंद्रजीत ¨सह रंधावा ने गांव डेरा पठाना में अकाली वर्करों की से बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनावों के दौरान पंजाब की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरेआम गुंडागर्दी कर चुनाव के नाम पर लोकतंत्र की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि एक तो पहले ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावों में खड़े होने वाले अकाली उम्मीदवारों के धक्के से पेपर ही दाखिल नहीं होने दिऐ तथा गुंडागर्दी का नंगा नाच नाचा व फिर जिन स्थानों पर बुधवार चुनाव हुऐ। वहां पर भी कांग्रेस की तरफ से गुंडागर्दी की गई। कई बूथों पर कांग्रेस के गुंडों ने जबरन कब्जा कर लिया कई स्थानों पर लोगों को डरा धमका कर अपने हक में वोट डालने पर मजबूर किया। लोकतंत्र का कत्ल किया गया है।

इस मौके शरनजीत ¨सह तलवंडी रामा, सरपंच म¨हदर ¨सह, परमजीत ¨सह, वस्सन ¨सह, दलजीत ¨सह, सतवीर ¨सह, मोहन ¨सह, रविकरन ¨सह डेरा पठाना, रघुबीर ¨सह, सुख¨वदर ¨सह फौजी, इंद्रजीत ¨सह मालेवाल, लंबड़दार गुरनाम ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी