अभिभावकों की कसौटी पर खरा उतर रहा एमजीएम बचपन प्ले स्कूल

छोटे बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए यहां का एमजीएम बचपन प्ले स्कूल अभिभावकों की पसंद बना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 04:05 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 04:05 PM (IST)
अभिभावकों की कसौटी पर खरा उतर रहा एमजीएम बचपन प्ले स्कूल
अभिभावकों की कसौटी पर खरा उतर रहा एमजीएम बचपन प्ले स्कूल

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : छोटे बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए यहां का एमजीएम बचपन प्ले स्कूल अभिभावकों की पसंद बना है। टैगोर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कृष्णा नगर की मैनेजमेंट की तरफ से चलाया जा रहा बचपन प्ले स्कूल लोगों के लिए एक तोहफा साबित हो रहा है।

गौरतलब है कि यह स्कूल बचपन चेन आफ स्कूल्ज नई दिल्ली की फ्रैंचाइजी है। इसका सभी करीकुलम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। स्कूल में दाखिले के लिए अभिभावकों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। मैनेजमेंट द्वारा कोरोना काल में अभिभावकों के हितों का ध्यान रखते हुए दाखिले पर विशेष आफर्स भी दिए जा रहे हैं। 9

बच्चों के सर्वपक्षीय विकास का रखा जा रहा ध्यान

स्कूल की एमडी शमा शर्मा ने बताया कि प्रिसिपल अनुराधा बब्बर के नेतृत्व में बच्चों के सर्वपक्षीय विकास का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्कूल में स्मार्ट क्लासेज, प्रोजेक्टर रूम, एक्टीविटी रूम, ड्राइविग रूम, वेलनेस रूम, बाल रूम, डाल हाउस, ग्रासरी स्टोर, थिएटर आदि जैसी सभी सुविधाओं का समावेश किया गया है। पीने के पानी के लिए आरओ वाटर फिल्टर सुविधा व हर कक्षा में विशेष तौर पर लेडी हेल्पर की व्यवस्था है। बच्चों की सुरक्षा व संपूर्ण विकास के लिए सभी अध्यापक अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। स्कूल के सेनिटाइजेशन का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।

chat bot
आपका साथी