मलेरिया के खात्मे के लिए प्रबंध पुख्ता : डॉ. किशन चंद

संवाद सहयोगी, कलानौर : शहीद सुख¨वदर ¨सह सैनी क यूनिटी हेल्थ सेंटर कलानौर में सीनियर मेि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 06:04 PM (IST)
मलेरिया के खात्मे के लिए प्रबंध पुख्ता : डॉ. किशन चंद
मलेरिया के खात्मे के लिए प्रबंध पुख्ता : डॉ. किशन चंद

संवाद सहयोगी, कलानौर : शहीद सुख¨वदर ¨सह सैनी क यूनिटी हेल्थ सेंटर कलानौर में सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. किशन चंद के नेतृत्व में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर मलेरिया का खात्मा करने का प्रण लिया गया और डा. किशन चंद एसएमओ ने मलेरिया की रोकथाम संबंधी बैनर जारी किया। इस मौके पर सेहत केंद्र के साथ संबंधित मल्टीपपर्ज हेल्थ वर्कर (मेल) और अन्य सेहत कर्मियों के अतिरिक्त नर्सिग विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एसएमओ डॉ. किशन चंद, डॉ. अर¨वद मनचंदा और डॉ. अम¨रदर ¨सह कलेर ने संयुक्त तौर पर मलेरिया के होने वाले लक्ष्णों संबंधी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मलेरिया मच्छर साफ खड़े पानी में फैलता है। इस लिए हमें घर व आस पास के क्षेत्रों में सफाई रखनी चाहिए। डॉ. किशन चंद ने कहा कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मलेरिया के खात्मे के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर दिलबाग ¨सह, जस¨पदर ¨सह, विजयपाल, नवीन कालिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी