लिक सड़क की हालत खस्ता, लोगों ने किया प्रदर्शन

गांव मुन्नण से हरचोवाल और कीड़ी शूगर मिल को जोड़ती लिंक सड़क की खस्ता हालत के विरोध में गांव के लोगों ने रोष प्रदर्शन किया। सरकार और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 10:33 PM (IST)
लिक सड़क की हालत खस्ता, लोगों ने किया प्रदर्शन
लिक सड़क की हालत खस्ता, लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, काहनूवान : गांव मुन्नण से हरचोवाल और कीड़ी शूगर मिल को जोड़ती लिंक सड़क की खस्ता हालत के विरोध में गांव के लोगों ने रोष प्रदर्शन किया। सरकार और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व सरपंच सेवा सिंह, अवतार सिंह, बलराज सिंह, शिगारा सिंह, राजकुमार, मंगल दास, गोपाल दास, हरदीप सिंह, जसपाल सिंह आदि ने बताया कि यह लिक सड़क क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है। सड़क की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है। पिछले दस साल से इलाके के लोग इस सड़क का निर्माण करवाने की मांग करते आ रहे है, मगर अभी तक किसी भी सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी इस मांग का तुरंत निवारण न किया गया तो वह विधायक सहित किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को गांव में घुसने नहीं देंगे। लोगों ने कहा कि सड़क की खस्ता हालत होने के कारण स्कूली बसें नहीं आ रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उनके इलाके की मुख्य फसल गन्ना होने के कारण उन्हें कीड़ी शूगर मिल तक गन्ना लेकर जाना मुश्किल हो जाता है। हमेशा हादसा होने का भय बना रहता है। उन्होंने मांग की कि सड़क का तुरंत निर्माण करवाया जाए।

उधर, लोक निर्माण विभाग बटाला के अधिकारी अमरजीत सिंह ने कहाकि इस सड़क के निर्माण का प्रपोजल तैयार हो चुका है। जल्द ही यह काम मुकम्मल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी