विदेश भजेने के नाम पर 7 लाख ठगे

विदेश भेजने के नाम 7 लाख ठगी के आरोप में दो आरोपित पर थाना डेरा बाबा नानक पुलिस ने मामला दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 04:29 PM (IST)
विदेश भजेने के नाम पर 7 लाख ठगे
विदेश भजेने के नाम पर 7 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, बटाला : विदेश भेजने के नाम 7 लाख ठगी के आरोप में दो आरोपित पर थाना डेरा बाबा नानक पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपित एजेंट हर¨जद्र ¨सह निवासी गांव बल व प्रकाश मसीह निवासी अमृतसर के रहने वाले हैं। पुलिस को

प्राथमिक जांच में सामने में आया कि आरोपित एजेंटों ने घर पर आफिस खोल रखा था। वहां पर अपने नेटवर्क चलाते थे। फिलहाल पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी मार रही है, लेकिन वे वहां से फरार बताए जा रहे है। पुलिस को दिए बयान में गांव मालेवाल निवासी हरपाल ¨सह ने बताया कि उसने अपने बेटे मनमोहन ¨सह को विदेश भेजना था। उसने

एजेंट हर¨जद्र ¨सह व प्रकाश मसीह से मुलाकात की। उन्होंने उनके बेटे को

विदेश भेजने के लिए 7 लाख की मांग की। इन पैसों का उसने बड़ी मुश्किल से बंदोबस्त कर एजेंटों के सुपर्द किया, जिन्होंने भरोसा दिया की कि वे जल्द उनके बेटे मनमोहन ¨सह को विदेश भेज देंगे। लेकिन बेटे को विदेश नही भेजा गया। एजेंट से संपर्क किया तो वे टालमटोल करने लगे। उन्होंने अपने 7 लाख रुपये पैसे एजेंटों से वापिस मांगें तो देने से साफ इन्कार कर दिया। एसएसपी बटाला से मुलाकात कर सारी सच्चाई को एक लिखित शिकायत में उन्हें दी, जिन्होंने मामला डीएसपी जांच अधिकारी के हवाले किया। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि वाक्य ही इन एजेंटों ने हरपाल ¨सह से 7 लाख रुपये ठगे। पुलिस ने आरोपित एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी