किक बॉक्सिंग में रैंकर्ज एकेडमी के बच्चे छाए

पंजाब स्टेट कैडिट व जूनियर किक बॉक्सिंग मुकाबले जोकि पंजाब किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से करवाए गए थे में रैंकर्ज खेल एकेडमी ने बढि़या प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 10:29 PM (IST)
किक बॉक्सिंग में रैंकर्ज एकेडमी के बच्चे छाए
किक बॉक्सिंग में रैंकर्ज एकेडमी के बच्चे छाए

संवाद सहयोगी, काहनूवान : पंजाब स्टेट कैडिट व जूनियर किक बॉक्सिंग मुकाबले जोकि पंजाब किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से करवाए गए थे, में रैंकर्ज खेल एकेडमी ने बढि़या प्रदर्शन किया। यह मुकाबले एसएम इंटरनेशनल पब्लिक हाई स्कूल पटियाला में करवाए गए। इसमें जगनूरप्रीत कौर ने अंडर 14 में पहला स्थान तथा सुभप्रीत कौर और रहमीत कौर ने अंडर 17 में प्रथम स्थान हासिल करके गुरदासपुर टीम का नाम रोशन किया। एकेडमी में वापिस लौटने पर बच्चों का सम्मान किया गया। कोच रोहित कुमार, प्रिसिपल अवनीत कौर बसरा, एमडी गुरप्रीत सिंह पवार, कलर्क अमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी