धरने को लेकर किसानों को किया लामबंद

माझा किसान संघर्ष कमेटी की तरफ से चड्ढा शुगर मिल की तरफ से किसानों को उनके गन्ने का बकाया राशि ना देने पर मंगलवार को विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को लामबंद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 03:42 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 03:42 PM (IST)
धरने को लेकर किसानों को किया लामबंद
धरने को लेकर किसानों को किया लामबंद

संवाद सूत्र, बटाला : माझा किसान संघर्ष कमेटी की तरफ से चड्ढा शुगर मिल की तरफ से किसानों को उनके गन्ने का बकाया राशि ना देने पर मंगलवार को विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को लामबंद किया गया। इस दौरान माझा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान बलविदर सिंह राजू ने कहा कि भसवाल, मुलावाल आदि गांवों में मीटिग की गई और किसानों को 17 तारीख के धरने संबंधी लामबंद किया गया।

प्रधान बलविदर सिंह राजू ने कहा कि 285 रुपये और पंजाब सरकार की तरफ से उनके 25 रुपये के हिसाब के साथ गन्ने के पैसे तुरंत जारी ना किए गए तो आने वाले लोकसभा चुनाव का बाहिष्कार किया जाएगा। किसान की तरफ से भरपूर सहयोग देने का वायदा किया गया। उन्होंने कहा कि यह धरना बहुत ही बड़े स्तर पर दिया जाएगा। इस मौके गुरप्रीत सिंह, बेरी बलकार सिंह, सोनू चड्डा, बाबा रणजीत सिंह, बाबा बलजीत सिंह, दिलीप सिंह, बख्शीश सिंह, गुरमीत सिंह, मनोहर सिंह, हरविदर सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी