किसानों के मसलों को लेकर ड्रामे कर रहे सुखबीर : लाडी

राज्य में 10 साल राज करने वाली अकाली-भाजपा सरकार के समय में किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन आज बादल परिवार के सदस्य और खुद सुखबीर बादल किसानों के साथ ड्रामेबाजी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 05:43 PM (IST)
किसानों के मसलों को लेकर ड्रामे कर रहे सुखबीर : लाडी
किसानों के मसलों को लेकर ड्रामे कर रहे सुखबीर : लाडी

संवाद सहयोगी, काहनूवान : राज्य में 10 साल राज करने वाली अकाली-भाजपा सरकार के समय में किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन आज बादल परिवार के सदस्य और खुद सुखबीर बादल किसानों के साथ ड्रामेबाजी कर रहे हैं। यह कहना है क्षेत्र के विधायक फतेह जंग ¨सह बाजवा और विधायक व सीनियर कांग्रेसी नेता बल¨वदर ¨सह लाडी का।

उन्होंने कहा कि किसानों के मामलों को लेकर अक्सर अकाली दल गेम खेलता आया। अपने आप को किसान हितैषी बताने वाले अकाली दल के नेता सुखबीर ¨सह बादल वास्तविक में महज किसानों के सामने ड्रामेबाजी करते हैं। जबकि अकाली-भाजपा सरकार के समय में अधिकतर किसानों ने कर्ज के बोझ के तले आत्महत्या की थी। इस मौके पर जगतार ¨सह दारा गुरमीत ¨सह गु¨रदर ¨सह आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी