शहर को तीन घंटे सील तक वाहनों की जांच की

विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस को लेकर एसएसपी डा. नानक सिंह के आदेश पर बुधवार को गुरदासपुर शहर को तीन घंटे के लिए सील कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 05:23 PM (IST)
शहर को तीन घंटे सील तक वाहनों की जांच की
शहर को तीन घंटे सील तक वाहनों की जांच की

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस को लेकर एसएसपी डा. नानक सिंह के आदेश पर बुधवार को गुरदासपुर शहर को तीन घंटे के लिए सील कर दिया गया। हालांकि यह पुलिस का रोजाना प्रशिक्षण है। इसके चलते शहर को तीन घंटे के लिए सील करके बाहरी राज्यों से आने जाने वाले वाहनों की जांच की जाती है। थाना सिटी व पीसीआर की ओर से बीएसएफ की मदद से नाकेबंदी की गई।

पीसीआर के इंचार्ज जरनैल सिंह व एसएचओ रणजीत सिंह ने बुधवार को अपनी टीम के साथ मिल कर परशुराम चौक परिसर में वाहनों की जांच की। इस दौरान बीएसएफ के जवान भी तैनात रहे। उधर, एसएसपी का कहना है ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में बुधवार को शाम चार से सात बजे तक सिटी सीलिग की जाती है, जहां जिले के 43 नाकों में 700 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस को लेकर रिहर्सल शुरू कर दी गई है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस चेकिग के दौरान पुलिस का सहयोग करें व अपनी गाड़ी को रोककर जांच करवाएं।

chat bot
आपका साथी