गोल्डन कार्निवाल में विद्यार्थियों ने बनाए साइंस मॉडल्स

गोल्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से गोल्डन कार्निवाल-2019 का प्रथम चरण साइंस प्रदर्शनी के रूप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 04:35 PM (IST)
गोल्डन कार्निवाल में विद्यार्थियों ने बनाए साइंस मॉडल्स
गोल्डन कार्निवाल में विद्यार्थियों ने बनाए साइंस मॉडल्स

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गोल्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से गोल्डन कार्निवाल-2019 का प्रथम चरण साइंस प्रदर्शनी के रूप में मनाया गया। इसमें संबंधित गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी, गोल्डन पॉलीटेक्निक कॉलेज, गोल्डन कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड), गोल्डन सीसे स्कूल व श्री नंगली एकेडमिक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन मोहित महाजन की अध्यक्षता से हुई साइंस प्रदर्शन कार्यक्रम में डीईओ (स) राकेश बाला मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुई, जबकि जिला साइंस सुपरवाइजर रमेश लाल विशेष मेहमान के रूप में शामिल हुए। डीईओ राकेश बाला, डीएसएस रमेश लाल ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न थीम व कांसेप्ट्स को लेकर बनाए गए वर्किग मॉडल्स को व्यक्तिगत रुचि लेकर सुपरवाइज किया। विद्यार्थियों ने सुंदर ढंग से अपने मॉडल्स संबंधी डीईओ को समझाया। डीईओ ने विद्यार्थियों से कई प्रश्न किए, जिनका विद्यार्थियों ने बढि़या ढंग से उत्तर दिया। इसके बाद अपने भाषण में डीईओ ने कहा कि विद्यार्थियों को गोल्डन ग्रुप जैसी अग्रणी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर ऐसे करवाए जाने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम में जिले ने लगभग निजी व सरकारी 45 स्कूलों से 860 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन मोहित महाजन ने अतिर्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गोल्डन ग्रुप के चीफ पैटर्न कृष्ण कांता महाजन, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर टीआर शर्मा, डॉ. राजीव महाजन, एमडी अनु महाजन, ¨प्रसिपल आरएस जौहल, ¨प्रसिपल ज¨तदर गुप्ता, ¨प्रसिपल सतपाल अत्री, रेणु महाजन के अलावा कई गणमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी