ट्रेनों की कमी से अमृतसर-बटाला-पठानकोट मार्ग के यात्री परेशान

रेलवे अधिकारियों की अनदेखी और राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में अमृतसर-बटाला-पठानकोट रेल मार्ग के यात्रियों को प्रतिदिन अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 04:28 PM (IST)
ट्रेनों की कमी से अमृतसर-बटाला-पठानकोट मार्ग के यात्री परेशान
ट्रेनों की कमी से अमृतसर-बटाला-पठानकोट मार्ग के यात्री परेशान

संवाद सहयोगी, बटाला : रेलवे अधिकारियों की अनदेखी और राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में अमृतसर-बटाला-पठानकोट रेल मार्ग के यात्रियों को प्रतिदिन अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति भारत सरकार के सदस्य सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अमृतसर-बटाला-पठानकोट रेल मार्ग पर प्रतिदिन हजारों यात्री रेलगाड़ी द्वारा सफर करते हैं। परन्तु ट्रेनों की कमी के कारण इन्हें प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि सुबह के समय एक यात्री गाड़ी 54614 पठानकोट से 8 बजे चलकर 10 बजकर 1 मिनट पर बटाला पहुंचती है और 2 मिनट रुककर अमृतसर के लिए रवाना हो जाती है। इसके बाद शाम को 5 बजकर 5 मिनट पर एक डीएमयू गाड़ी कादियां से आती है और अमृतसर को जाती है। इसी बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोई भी यात्री गाड़ी अमृतसर को नहीं जाती। इसी तरह पठानकोट से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को सुबह 8 बजे के बाद शाम 5 बजकर 15 मिनट पर चलने वाली गाड़ी ही अमृतसर के लिए मिलती है। बताया कि इससे पहले एक डीएमयू यात्री गाड़ी 74674 पठानकोट से 12 बजे चलकर अमृतसर को जाती है और वेरका से 74673 चलकर वापस भेज दिया जाता है।

गोयल ने बताया कि इस बारे में कई बार यात्रियों की समस्याओं को लेकर रेलवे अधिकारियों से बात की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक जितने भी सांसद इस क्षेत्र से चुने गए हैं उन्होंने लोगों की सुविधाओं के लिए कुछ भी नहीं किया, चाहें केंद्र में उनकी सरकार हो। गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 23 सालों से लगातार यहां से चुने सांसद को यात्रियों की समस्याओं से अवगत करवाया है, लेकिन उनके कानों पर वोट लेने के बाद जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द रेल 74674 को वेरका की बजाय अमृतसर तक चलाया जाए।

chat bot
आपका साथी