गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर हर गांव में लगेंगे 550 पौधे

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर जिले में प्रत्येक गांव में 550-550 पौधे लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:16 PM (IST)
गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर हर गांव में लगेंगे 550 पौधे
गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर हर गांव में लगेंगे 550 पौधे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर जिले में प्रत्येक गांव में 550-550 पौधे लगाए जाएंगे। इस संबंधी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। डीसी विपुल उज्जवल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर वातावरण को हरा-भरा रखने व दिनों दिन प्रदूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से राज्य भर में पौधे लगाने की मुहित शुरू की गई है।

इसके तहत जिला गुरदासपुर में प्रत्येक गांव में 550-550 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से इस साल 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित विभिन्न समारोह करवाए जा रहे हैं और गुरु जी के संदेश को घर-घर पहुंचाया जाएगा। जिले में पौधे लगाने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया हैं और गांव में नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। नोडल अधिकारियों की ओर से तालमेल करने उपरांत प्लांटेशन के लिए भूमि का चुनाव किया गया है। 30 अप्रैल 2019 तक वन विभाग की ओर से बूटे नर्सियों में तैयार कर उपलब्ध करवाए जाएंगे। 28 फरवरी से 30 अप्रैल 2019 तक गांवों में प्लांटेशन वाली जगह तैयार किया जाएगा। जैसे कि गड्ढे निकाले, पानी, खाद व पौधों की सुरक्षा आदि के लिए इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर 2019 तक पौधे लगाए जाएंगे और 30 सितंबर 2019 से बाद पौधों की साभ-संभाल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी