विदेश मंत्री सुषमा से मिले सांसद जाखड़, सऊदी अरब में फंसे दिलावर ¨सह को देश वापस लाने की लगाई गुहार

सऊदी अरब में फंसे दिलावर ¨सह को देश वापस लाने के लिए गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील जाखड़ ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 06:08 PM (IST)
विदेश मंत्री सुषमा से मिले सांसद जाखड़, सऊदी अरब में फंसे दिलावर ¨सह को देश वापस लाने की लगाई गुहार
विदेश मंत्री सुषमा से मिले सांसद जाखड़, सऊदी अरब में फंसे दिलावर ¨सह को देश वापस लाने की लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: सऊदी अरब में फंसे दिलावर ¨सह को देश वापस लाने के लिए गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील जाखड़ ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट की। इस दौरान उन्होंने पठानकोट के जिला चौहान के दिलावर ¨सह पुत्र करनैल ¨सह जोकि सऊदी अरब में हैं को भारतीय दूतावार की मदद से वापिस लाने की गुहार लगाई। जाखड़ ने कहा कि भारत सरकार की ओर से पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की जा रही।

उन्होने केंद्रीय विदेश मंत्री को बताया कि दिलावर ¨सह की पत्नी नीशा ने उन्हें बताया है कि दिलावर ¨सह इस समय सऊदी अरब के रिसाव खैर (जुबैल) में रह रहा है। उन्होंने जिस जगह पर दिलावर ¨सह रह रहा है वहां का मोबाइल नंबर भी दिया। जाखड़ ने कहा कि दिलावर ¨सह के पिता करनैल ¨सह अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुके हैं, जबकि उनकी माता उर्मिला देवी बीमार हो चुकी है। घर में छोटे बच्चे अपने पिता का इंतजार कर रहे है। उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री से कहा के तुरंत इस दिलावर ¨सह देश वापस लाने की मांग की। वह अपने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ किए गए वादों को पूरा कर सकें।

chat bot
आपका साथी