जिया लाल मित्तल डीएवी स्कूल में बना अटल ¨टक¨रग लैब

जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल कलनौर रोड में अटल ¨टक¨रग लैब का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:43 PM (IST)
जिया लाल मित्तल डीएवी स्कूल में बना अटल ¨टक¨रग लैब
जिया लाल मित्तल डीएवी स्कूल में बना अटल ¨टक¨रग लैब

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल कलनौर रोड में अटल ¨टक¨रग लैब का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. नीलम कामरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। इनके अलावा डॉ. अंजना गुप्ता, मैनेजर डॉ. नीरू चड्ढा भी उपस्थित हुई। इनका स्वागत स्कूल के चेयरमैन बाल किशन मित्तल व ¨प्रसिपल राजीव भारती ने किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा लैब का उद्घाटन किया गया। स्कूल के चेयरमैन ने बताया कि हमारे लिए यह बहुत गर्व कि बात है कि केंद्र की चलाई हुई इस योजना का लाभ हमें मिला है। पूरे देश में पांच हजार स्कूलों को, पंजाब में केवल 10 स्कूलों को व गुरदासपुर जिले में केवल 2 स्कूलों को और शहर में केवल हमारे स्कूल को इसके लिए 20 लाख की ग्रांट मिली है। हमारे बच्चे इस लैब की सहायता से अपने विचारों द्वारा नए-नए प्रयोग कर सकते हैं। इससे उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो सकेगा। बच्चों को उनके प्रोजेक्ट्स के लिए सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कामरा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा बनाए गए अलग-अलग मॉडल्स की सराहना की। स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमे बच्चों ने भाषण, गीत, अलग-अलग गेम्स और नृत्य आदि प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन भी किया गया। इसमें अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें विद्यार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए। स्कूल के ¨प्रसिपल ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में दृढ़ संकल्प धारण करके उन्हें पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी