गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर 15 हजार उड़ाए

काहनूवान के गांव शीह भट्टी में गुरुद्वारा टाहली साहिब की गोलक से 15 हजार रुपये चोरी होने के मामले में थाना काहनूवान की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 04:16 PM (IST)
गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर 15 हजार उड़ाए
गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर 15 हजार उड़ाए

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : काहनूवान के गांव शीह भट्टी में गुरुद्वारा टाहली साहिब की गोलक से 15 हजार रुपये चोरी होने के मामले में थाना काहनूवान की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जसपाल सिंह हेड ग्रंथी गुरुद्वारा टाहली साहिब ने बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब में ड्यूटी करता है। 14 अप्रैल को वह पाठ करके गुरुद्वारा साहिब के कमरे को ताला लगाकर अपनी रिहायश में आराम करने के लिए चला गया। अगले दिन जब सुबह साढ़े तीन बजे पाठ करने के लिए आया तो गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो गोलक में पड़ी 15 हजार की नकदी चोरी हो चुकी थी। इस संबंधी पुलिस को सूचना दे दी गई है। उधर, एएसआइ मेजर सिंह का कहना है कि हेड ग्रंथी के बयानों के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले की गहनता से जांच करके चोरों की पहचान करके उनको जेल में बंद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी