दो दिन में ही एसपी सोहनलाल का तबादला, नवजोत ¨सह को कमान

लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के बड़े स्तर पर हो रहे फेरबदल को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:34 PM (IST)
दो दिन में ही एसपी सोहनलाल का तबादला, नवजोत ¨सह को कमान
दो दिन में ही एसपी सोहनलाल का तबादला, नवजोत ¨सह को कमान

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के बड़े स्तर पर हो रहे फेरबदल को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकतर अधिकारी चुनाव के दिनों में होने वाली परेशानियों के चलते अच्छी पोस्ट पर लगने को तैयार ही नहीं हैं। इसकी ताजा उदाहरण पुलिस विभाग में देखने को मिल रही है।

शहर के एसपी हेडक्वार्टर व¨रदर कुमार संधू के तबादले के बाद सोहनलाल को एसपी हेड क्वार्टर लगाया गया था। उन्होंने अपना कार्यभार संभाला ही नहीं कि पंजाब पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें नवजोत ¨सह को गुरदासपुर का एसपी हेडक्वार्टर तैनात कर दिया गया, जबकि सोहनलाल को मुक्तसर साहिब में एसपी इन्वेस्टिगेशन तब्दील किया गया। पुलिस विभाग में छोटे अधिकारियों से लेकर बड़े अधिकारियों के हो रहे तबादलों के चलते विभाग आए दिन नई नई सूची जारी कर रहा है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव कमिश्नर के आदेश पर पुलिस विभाग में सबसे पहले सब इंस्पेक्टर रैंक इंस्पेक्टर डीएसपी और अब एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। हालांकि सबसे पहली सूची में कुछ आइपीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया था। बता दें कि आने वाले दो महीनों के अंदर चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। इसके चलते डीजीपी दिनकर गुप्ता की ओर से लोकसभा चुनाव शांत में ढंग से संपन्न करवाने के चलते लंबे समय से अपने पदों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के पहले ही तबादले किए जा रहे हैं। अब तक एक ही डीएसपी ने संभाला कार्यभार

गुरदासपुर जिले में डीएसपी के 5 से अधिक पद हैं। पंजाब सरकार की ओर से 3 दिन पहले इन अधिकारियों के तबादले संबंधित सूची जारी की गई है। इनमें से अभी तक डीएसपी कंट्रोल रूम में ही अपना कार्यभार संभाला है। जबकि डीएसपी सिटी सहित अन्य अधिकारियों ने अभी तक कार्यभार नहीं लिया है। सिविल के अधिकारियों के भी तबादले

गुरदासपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सिविल के अधिकारियों के तबादले भी लगातार जारी है। फिलहाल गुरदासपुर जिला एक ऐसा जिला है, जहां पर सिविल के अधिकतर अधिकारी बाहरी जिलों से संबंधित हैं। पिछले कई सालों से गुरदासपुर में बतौर एसडीएम चले आ रहे सत्तर ¨सह बल को पंजाब सरकार ने तब्दील किया है। जबकि इसके साथ डेरा बाबा नानक के एसडीएम अशोक थानेवाल को भी बाबा बकाला में तब्दील किया गया है। अमन कानून और बहाल रखना प्राथमिकता : नवजोत ¨सह

गुरदासपुर में कार्यभार संभालने वाले एसपी हेड क्वार्टर नवजोत ¨सह का कहना है कि अमन कानून बहाल रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशा और असामाजिक तत्वों पर नकेल डाली जाएगी। उन्होंने कहा के एसएसपी स्वर्णदीप ¨सह के दिशा निर्देशों के चलते जिले को क्राइम मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि नवजोत ¨सह पहले डीएसपी विजिलेंस गुरदासपुर और डीएसपी सिटी गुरदासपुर के पद पर भी तैनात रहे हैं।

chat bot
आपका साथी