तेज बारिश और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तेज बारिश और तूफान से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:58 PM (IST)
तेज बारिश और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त
तेज बारिश और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : तेज बारिश और तूफान से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। क्षेत्र में देर शाम तेज बारिश की वजह से जहां जगह-जगह पर पेड़ गिरे, वहीं पर पावरकॉम विभाग को भी बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। बिजली की गड़गड़ाहट की वजह से अपने गंतव्य तक जाने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश और सर्द हवाओं की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई। गुरदासपुर में सोमवार देर शाम तक तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक मापा गया। हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी की वजह से गुरदासपुर में सर्द हवाओं ने कहर बरपाया। वहीं सर्दी के मौसम के चलते शराब के ठेकों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। लोग अलाव जलाकर सर्दी भगाने को मजबूर हैं, वहीं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मन¨जदर ¨सह बब्बर का कहना है कि बारिश की वजह से लोगों को खांसी जुकाम और बुखार से राहत मिलेगी लेकिन छोटे बच्चों के लिए सर्द हवाएं घातक सिद्ध हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को ढक कर रखें और बुजुर्गों को भी बाहर ना निकालें।

chat bot
आपका साथी