इनोवा लूट मामले में चार गिरफ्तार, मास्टर माइंड अब तक फरार

अमृतसर से लूटी गई इनोवा के मामले में बटाला पुलिस ने चार आरोपितों की गिरफ्तारियों का खुलासा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 04:55 PM (IST)
इनोवा लूट मामले में चार गिरफ्तार, मास्टर माइंड अब तक फरार
इनोवा लूट मामले में चार गिरफ्तार, मास्टर माइंड अब तक फरार

जागरण संवाददाता, बटाला : अमृतसर से लूटी गई इनोवा के मामले में बटाला पुलिस ने चार आरोपितों की गिरफ्तारियों का खुलासा किया है। हालांकि अभी तक इस मामले का मास्टर माइंड गुरसेवक फरार है। फिलहाल पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए तीन जिलों में अपना तलाशी अभियान चला रखा है।

इस केस में थाना सिविल लाइन पुलिस शनिवार को केंद्रीय जेल अमृतसर से हरप्रीत ¨सह को पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर ले आई। इन चारों को अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड की मांग करेगी। थाना सिविल लाइन के एसएचओ परमजीत ¨सह ने बताया कि उनकी टीम इस केस के मास्टर माइंड गुरसेवक को ढूंढने में पूरा प्रयास कर रही है। तीन शहरों में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। उधर, गिरफ्त में आए जोधबीर ¨सह ने पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले से जुडे़ कई आरोपितों के नाम का खुलासा कर चुका है। उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इन्होंने लूट प्लान के बारे कई चौंकाने वाले राज उगले हैं, फिलहाल पुलिस ने इस बारे कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने जहां पर कार किस को डिलवर करनी थी और क्यों करनी थी तथा उनका क्या मकसद था। इस बारे पुलिस हर एंगल पर बरीकी से जांच कर रही है। गुरसेवक के पंजाब से बाहर होने की जानकारी

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरसेवक पंजाब से बाहर चला गया है। बटाला पुलिस ने पंजाब के पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क साधकर उन्हें आरोपित की हर प्रकार से डिटेल मुहैया करवा दी। उधर , हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, हिमाचल-प्रदेश, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने जहां हाई-अलर्ट जारी कर दिया है। आरोपित को ढूंढने का हरसंभव प्रयास कर रही है। अब तक ये पकड़े गए

इनोवा लूट मामले में पुलिस ने अब तक जोधबीर ¨सह, गुरमीत ¨सह (गुरसेवक का भाई), गांव कदर निवासी, जिला तरनतारन का रहने वाला गुरदीप ¨सह, मजीठा रोड निवासी हरप्रीत ¨सह (मौजूदा समय जेल में विचाराधीन) को हिरासत में ले चुकी है।

chat bot
आपका साथी