प्रकाशोत्सव को लेकर आने वाली यात्रा का होगा स्वागत

श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से शबद गुरु यात्रा आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 05:13 PM (IST)
प्रकाशोत्सव को लेकर आने वाली यात्रा का होगा स्वागत
प्रकाशोत्सव को लेकर आने वाली यात्रा का होगा स्वागत

संवाद सूत्र, दोरांगला : श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से शबद गुरु यात्रा आ रही है। इसका रात के समय विश्राम तीन अप्रैल को गुरुद्वारा टाहली गाहलड़ी में होगा तथा चार अप्रैल को गुरुद्वारा टाहली साहिब गाहलड़ी से यह यात्रा गुरदासपुर के लिए रवाना होगी।

यात्रा का क्षेत्र में भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा के स्वागत संबंधी क्षेत्र के गणमान्यों ने सुलक्खन सिंह सेखा के नेतृत्व में बैठक करके विचार विमर्श किया। बैठक में गांव जीवन चक्क, बुराना, गंजा, टोटा, सद्दा, मगरमूदियां,सेखा, भागोकावां, अड्डा आलेचक्क,हल्ला चाहिया,बथवाला की संगत शामिल थी। इस मौके पर सभी ने फैसला किया कि वह अपने अपने क्षेत्र में यात्रा के स्वागत के लिए स्वागती गेट लगाएंगे। इस मौके पर कश्मीर सिंह, सुच्चा सिंह, जसबीर सिंह, कश्मीर सिंह बथवाला, फौजा सिंह, पलविदर सिंह, अमरजीत सिंह, भजन सिंह,गुरनाम सिंह, दीवान सिंह, सुलक्खन सिंह, रछपाल सिंह, हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, परमजीत सिंह, पूर्ण सिंह, कुलविदर सिंह, प्रभजिदर सिंह, हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी