कैडेट्स को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी

एनसीसी के चल रहे 10 दिवसीय ट्रै¨नग कैंप में ओप¨नग एड्रेस के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल रवि शर्मा ने कैंडेटों को संबोधित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:50 PM (IST)
कैडेट्स को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी
कैडेट्स को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी

संवाद सूत्र, बटाला : एनसीसी के चल रहे 10 दिवसीय ट्रै¨नग कैंप में ओप¨नग एड्रेस के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल रवि शर्मा ने कैंडेटों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कैडेटों को सिख नेशनल कॉलेज कादियां की फाइ¨रग रेंज में हथियारों को चलाने की सिखलाई दी गई।

खेलो, ड्रिल, मैपरि¨डग के साथ-साथ कैडेटों को सेहत व वातावरण, माता की सेवा, ट्रैफिक नियमों, पानी की सुरक्षा व पेड़ों की महत्व के बारे जानकारी देने के लिए विषय माहिरों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अच्छा कैडेट ही एक सफल फौजी व अच्छा नागरिक बन सकता है। कैंप के दौरान कैडेटों को ट्रे¨नग देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कर्नल रवि शर्मा ने कहा कि कैडेटों की ट्रे¨नग के लिए पीआइ स्टाफ, एनसीसी अफसर व एडम दफ्तर पूरी तनदेही के साथ लगा हुआ है।

chat bot
आपका साथी