गोल्डन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का रिजल्ट शानदार

गोल्डन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का बीएड सेमेस्टर -3 का परिणाम शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 04:40 PM (IST)
गोल्डन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का रिजल्ट शानदार
गोल्डन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का रिजल्ट शानदार

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गोल्डन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का बीएड सेमेस्टर -3 का परिणाम शानदार रहा। जीएनडीयू अमृतसर के घोषित परिणामों में कॉलेज के 25 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर नया रिकार्ड कायम किया। छात्र नवज्योति ने 92.5 फीसद अंकों साथ फ‌र्स्ट पोजीशन अपने नाम की है। जबकि मीतू शर्मा, पलक गुप्ता, कुलविदर कौर 92.25 फीसद अंकों से सेकेंड और रूपिदर कौर 92 फीसद अंकों से थर्ड रही। गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन मोहित महाजन एवं कालेज के प्रिसिपल डॉ. सुरिदर सिंह ने कहा कि इस सेमेस्टर में विद्यार्थियों ने उम्दा प्रतिशतता लेकर रिकार्ड सफलता हासिल की है। निकिता 91 फीसद, नवप्रीत 91.75 फीसद, प्रीति 91.75 , प्रतिष्ठा बेदी 91.5, प्रभजोत कौर 92.5, मंदीप कौर 91.5, रितु बाला 91, गुरकिरत कौर 91, भावना 91, किरणप्रीत कौर 91, मनप्रीत कौर 91.7, ईशा 91.5, अंजली 91.5, रेणुका 91.5, गगनदीप कौर 91.25, भावना शर्मा 91.25, संदीप कौर 91.25 और रणदीप कौर 90 फीसद अंक हासिल अच्छी पोजिशनें हासिल की है।

chat bot
आपका साथी