होनहार विद्यार्थियों का किया सम्मान

सरकारी प्राइमरी स्कूल ¨थद में सालाना इनाम वितरण समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:06 PM (IST)
होनहार विद्यार्थियों का किया सम्मान
होनहार विद्यार्थियों का किया सम्मान

संवाद सहयोगी, बटाला : सरकारी प्राइमरी स्कूल ¨थद में सालाना इनाम वितरण समारोह करवाया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। ¨थद स्कूल में हुए समागम में बीएमटी मलकीत ¨सह, सीएमटी लख¨वदर ¨सह सेखों, सरपंच सतनाम ¨सह ¨थद समेत स्कूलों से अध्यापकों ने शिरकत की। छोटे-छोटे बच्चों ने गिद्दा, भंगड़ा, सुहाग, घोड़ियां, एक्शन सांग, स्किट समेत अन्य रंगारंग प्रोग्राम पेश करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले बीएमटी मलकीत ¨सह, सीएमटी सेखों, सीएचटी संजीव कुमार ने बताया कि अब सरकारी स्कूल भी निजी विभागों से कम नहीं हैं। सीएमटी सेखों ने बताया कि आते विद्यक सेशन में सरकारी प्राइमरी स्कूल ¨थद को अंग्रेजी मीडियम बनाया जा रहा है। सरकारी प्राइमरी स्कूल दुनियां संधू से अध्यापक सुख¨वदर ¨सह और प्रवेश ने स्कूल को वित्तीय मदद दी। सरपंच सतनाम ¨सह, स्कूल इंचार्ज दलबीर ¨सह और स्टाफ ने शिक्षा, खेलों और अन्य क्षेत्रों में बढि़या प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मान चिन्ह। बच्चों ने रंगा-रंग प्रोग्राम पेश किया। न¨रदर ¨सह संधू ने स्कूल को 20 बैंच और अध्यापकों को 4 कुर्सियां व टेबल भेंट किया। सुखबीर ¨सह सिद्धू ने छोटे बच्चों को कुर्सियां और गुलजार ¨सह ने स्कूल को 3 हजार रुपए भेंट किए। सरपंच जसबीर ¨सह ने स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने का भरोसा दिया। इस अवसर परआरती, रवनीत कौर, राधिका शर्मा और हरसिमरतजीत ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी