किसान भलाई स्कीमों को निचले स्तर तक लागू करें

कृषि से संबंधित विभागों को किसान भलाई स्कीमों को निचले स्तर तक ले जाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 05:11 PM (IST)
किसान भलाई स्कीमों को निचले स्तर तक लागू करें
किसान भलाई स्कीमों को निचले स्तर तक लागू करें

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कृषि से संबंधित विभागों को किसान भलाई स्कीमों को निचले स्तर तक ले जाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए। इस उद्देश्य के लिए बड़ी संख्या में जागरुकता कैंप व सेमिनार लगाए जाने चाहिए, ताकि किसान कृषि से संबंधित चल रही स्कीमों का लाभ ले सकें।

उक्त विचार एडीसी जनरल सुभाष चंद्र ने कृषि विभाग व किसानों से कृषि उत्पादन कमेटी की स्थानीय पंचायत भवन में हुई बैठक को संबोधित करते समय व्यक्त किए। एडीसी ने कृषि से संबंधित समूह विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने विभाग में रोजगार व खेती विभिन्नता को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाएं। प्रत्येक विभाग किसानों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों से अवगत करवाएं, वहीं उसके साथ विभाग द्वारा लीक से हटकर कृषि को रोजगार से अधिक लाभ वाला धंधा बनाने के लिए आगे आएं। इस मौके पर गुरदेव ¨सह, शाम ¨सह, सरवन ¨सह, हरमनप्रीत ¨सह, किसान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी