सरकार मंडियों में खराब नहीं होने देगी किसानों फसल : बाजवा

केंद्र सरकार की तरफ से जो एफसीआइ की नयी हिदायतों को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने कहा कि किसान को मंडियों में रुलने नहीं दिया जायेग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:47 PM (IST)
सरकार मंडियों में खराब नहीं होने देगी किसानों फसल : बाजवा
सरकार मंडियों में खराब नहीं होने देगी किसानों फसल : बाजवा

संवाद सूत्र बटाला : केंद्र सरकार की तरफ से जो एफसीआइ की नयी हिदायतों को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने कहा, कि किसान को मंडियों में रुलने नहीं दिया जायेग।, किसान की ़फसल का दाना -दाना खरीद की •िाम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। कहा कि केंद्र की सरकर इस समय •िाद्दी है, जो केंद्र की सरकर ने एफसीआइ की नयी हिदायतें लागू की हैं, इन हिदायतों के साथ पंजाब के किसानों और आढ़तिया में फाड़ पाने की कोशिश की जा रही है। यह मंदभागा है कि केंद्र की सरकार ने सीधी अदायगी का ़फैसला लिया ह। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह ने कई बार देश के प्रधानमंत्री को एफसीआइ हिदायतों को रद करने के लिए कहा है, लेकिन केंद्र अपनी जिद पर अड़ा है। पंजाब सरकार किसानों का एक -एक दाना उठाने के लिए वचनबद्ध है। आढ़तियों ने जो शनिवार को हड़ताल कर दी है, वह मंदभागी है। पंजाब सरकार आढ़तिया और किसानों को रुलने नहीं देगी। मंडियों में गेहूं सुखाकर लाएं किसान : ढींढसा मंडियों में गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। चेयरमैन जसबीर सिंह ढींढसा ने अपने साथियों सहित बताया कि मंडियों में किसानों के लिए प्रत्येक तरह का प्रबंध मुकम्मल कर लिया गया है। मंडियों के फर्श की सफाई करवा ली गई और शेष कोई काम अब अधूरा नहीं रहा है। जल्द ही मंडियों में बारदाना व खरीद एजेंसियां भी पहुंचेंगी। हार की घड़ी इलाके में गेहूं की कटाई की रफ्तार भी नहीं बनी है। इस साल कोरोना नियमों की पालना करते हुए गेहूं की निर्विघ्न खरीद की जाएगी। उन्होंने किसानों को अपील की कि वह अपनी फसल को पक्की व सुखाकर लाएं। इस मौके पर उप चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, लेखाकार मनजीत सिंह भी मौजूद थे। गेहूं की फसल को बचाने के लिए ट्रांसफार्मचरों के नीचे से की जाए सफाई : एसडीओ

खेतों में पक्की गेहूं की फसल को आग की चपेट से बचाने के लिए ट्रांसफार्मरों के नीचे से सफाई की जाए। पावरकाम की सब डिवीजन कलानौर के एसडीओ खजान सिंह खेहरा ने बताया कि दिन रात एक करके किसान मेहनत से पाली हुई गेहूं की फसल को संभाले। इसके साथ ट्रांसफार्मर के नीचे गेहूं की कटाई और अन्य घासफूस की सफाई करें ताकि ट्रांसफार्मरों में से निकलने वाली चंगियारी से गेहूं को बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी