श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कलानौर में करवाए मुकाबले

श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कलानौर में प्रिसिपल नीलम सेठी की देखरेख में इंटर स्कूल मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 03:55 PM (IST)
श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कलानौर में करवाए मुकाबले
श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कलानौर में करवाए मुकाबले

संवाद सहयोगी, कलानौर : श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कलानौर में प्रिसिपल नीलम सेठी की देखरेख में इंटर स्कूल मुकाबले करवाए गए। इसमें बतौर मुख्य मेहमान मार्केट कमेटी कलानौर के सचिव विजय कुमार शामिल हुए। इस दौरान मेहंदी, प्रश्नोत्तरी, कविता, भाषण, पेंटिग आदि मुकाबले करवाए गए।

इसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलानौर, साहिबजादा जोरावर सिंह फतेह सिंह स्कूल कलानौर, भाई गुरदास मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्खनकलां, ज्ञान सागर वूमेन कॉलेज कलानौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेरा बाबा नानक, श्री हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल मल्यांवाला डीएवी स्कूल कलानौर के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र से संबंधित स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिसिपल नीलम सेठी ने कहा कि गुरु नानक डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं शिक्षा में भी अव्वल रह रहे हैं। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों के लोगों को अपील की कि वे डिग्री कालेज में लड़कियों को दाखिल करवाएं। इसके बाद विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित भी किया गया। कोमलप्रीत, अर्शप्रीत व संदीप चंचल ने समारोह में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान समाज ेसवक तरसेम महाजन का विशेष सम्मान किया गया।

chat bot
आपका साथी