योग दिवस पर आज कई कार्यक्रम, पांच हजार लोग लेंगे हिस्सा

आज मनाए जा रहे विश्व योग दिवस संबंधी जिला प्रशासन पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग जगहों में कार्यक्रम रखे गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:41 PM (IST)
योग दिवस पर आज कई कार्यक्रम, पांच हजार लोग लेंगे हिस्सा
योग दिवस पर आज कई कार्यक्रम, पांच हजार लोग लेंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : आज मनाए जा रहे विश्व योग दिवस संबंधी जिला प्रशासन, पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग जगहों में कार्यक्रम रखे गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन, पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभीमान की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीमति धन देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। कुल मिला कर जिले में चार से पांच हजार लोग इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर योग करेंगे।

आज सुबह छह बजे पुलिस लाइन की ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सूद ने बताया कि कार्यक्रम में हलका विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे, जबकि डीसी विपुल उज्जवल विशेष मेहमान होंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में नेहरू युवा केंद्र, जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अफसर, नगर कौंसिल, खेल विभाग व समाज सेवा संस्थाएं आदि के वालंटियर हिस्सा लेंगे। सभी विभागों को निर्देश जारी

डीसी विपुल उज्जवल की ओर से सभी विभागों के मुखियों को पत्र जारी करके योग दिवस कार्यक्रम करवाने की हिदायत की गई है। कई विभागों को जिला स्तरीय समारोह में शामिल होने को कहा गया है तो कुछ विभागों को अपने कार्यालयों में ही योग करने के लिए कहा गया है। कुल मिलाकर विभिन्न सरकारी विभागों व संस्थाओं के अढ़ाई हजार लोग योग कैंपों में हिस्सा लेंगे। हर हलके में लगेगा योग कैंप

पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रधान रोहित उप्पल ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीमति धनदेवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया जा रहा हैं। इसके अलावा उनकी संस्था द्वारा सभी विधानसभा हलकों व ब्लॉकों में योग कैंप लगाए जाएंगे। इसमें कुल दो से अढ़ाई हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले जहां उनकी संस्था की ओर से जिला प्रशासन के साथ मिलकर ही जिला स्तरीय कार्यक्रम करवाया जाता था। वहीं इस बार जिला प्रशासन व उनकी संस्था अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम करवाने जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी