1.95 लाख रुपये और गहने चोरी करने वाला पकड़ा

पांच महीने पहले घर बंद से 1.95 लाख रुपये और तीन तोला सोना चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 06:31 AM (IST)
1.95 लाख रुपये और गहने चोरी करने वाला पकड़ा
1.95 लाख रुपये और गहने चोरी करने वाला पकड़ा

संवाद सूत्र, बटाला : पांच महीने पहले घर बंद से 1.95 लाख रुपये और तीन तोला सोना चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सीआइए स्टाफ ने रविवार शाम को अमृतसर रोड बाईपास पर अजय खोसला पुत्र शमशाद वासी गीता भवन मोहल्ला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया। सीआइए स्टाफ के एसएचओ सुरिदर सिंह ने बताया कि 21 मई को अलीवाल रोड के नजदीक रिखिए वाली गली बटाला में सुखराज सिंह पुत्र हरदयाल सिंह के घर में चोरी हुई ती। अलमारी में से 1.95 लाख रुपये तथा तीन तोला सोना चोरी हुआ था। जिसे सीआईए स्टाफ द्वारा पकड़ लिया है।बताया कि सुखराज सिंह जिसका घर था वे अपने काम के लिए रोजाना की तरह 9 बजे चला गया था व उसकी पत्नी एक स्कूल में अध्यापक है, वो भी अपने स्कूल चली गई थी। जिस कारण घर में किसी के ना होने के कारण व घर को बंद देख इस घटना को अंजाम दिया गया थ्ज्ञा। बताया कि चोर अजय खोसला के पास से 10 हजार रूपए व एक उमआई का फोन बरामद किया गया है। इस संबंध में आरोपी चोर अजय को गिरफतार उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी