झगड़े के दौरान धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत

श्री हरगोबिदपुर के गांव औलख में झगड़े के दौरान धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 10:17 PM (IST)
झगड़े के दौरान धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत
झगड़े के दौरान धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत

जागरण संवाददाता, बटाला : श्री हरगोबिदपुर के गांव औलख में झगड़े के दौरान धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में फरजुद्दीन वासी गांव औलख ने बताया कि रविवार को अपने घर पर रात के समय सोया हुआ था। उसी रात करीब डेढ़ बजे सुखराज सिंह वासी बटाला, जगजीत सिंह, सिम्मू दोनों वासी गांव नूना बर्कतां अपने साथ दो अज्ञात लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर आए और फरजुद्दीन की पत्नी और परिवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान दूसरे कमरे में सो रहे फरजुद्दीप के पिता हुसैन अली बाहर आए। हमलावारों ने उसे भी पकड़ कर लिया। इस दौरान आरोपित सुखराज सिंह ने हुसैन अली को धक्का देकर गिरा दिया। हुसैन अली धक्के के कारण जमीन पर गिर गया और दर्द से तड़पने लगा। इसी दौरान आरोपित वहां से फरार हो गए। हुसैन अली की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। इलाज के दौरान डाक्टर ने हुसैन को मृत घोषित कर दिया। थाना श्री हरगोबिदपुर पुलिस के एएसआइ पंजाब सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पांचों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। झगड़े की वजह पैसों को लेनदेन बताया जा रहा है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए जा रहे हैं। छात्रा से पर्स छीन आरोपित फरार

जागरण संवाददाता, बटाला : पैदल जा रही छात्रा से झपटमार ने पर्स छीन लिया और स्कूटी पर फरार हो गए। मंगलवार सुबह करीब दस बजे दो रमनदीप कौर वासी गांव उमरवाल अपनी एक अन्य साथी के साथ जा रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार हो कर दो लोग आए और रमनदीप के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल व करबी 2700 रुपये थे। मामले की जानकारी चौकी बस स्टैंड को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी