शिक्षा विभाग ने निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया नोटिस

एक निजी स्कूल द्वारा फीस के लेनदेन मामले में हेराफेरी करने के आरोप में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के निर्देंश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 03:04 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 03:04 PM (IST)
शिक्षा विभाग ने निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया नोटिस
शिक्षा विभाग ने निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया नोटिस

जागरण संवाददाता, बटाला : एक निजी स्कूल द्वारा फीस के लेनदेन मामले में हेराफेरी करने के आरोप में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के निर्देंश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया है। स्कूल के प्रिसिपल पर अभिभावक सुखचैन सिंह निवासी मान नगर ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने बेटी की फीस के रुप में तीन हजार रुपये दिए थे, लेकिन उन्हें 1030 रुपये की रसीद थमा दी गई।

विरोध किया तो स्कूल प्रबंधन ने उनकी बेटी का दसवीं में आई कंपाटमेंट का रोल नंबर नहीं जारी किया, जिस कारण उसका साल खराब हो गया। इस संबंध बच्ची के पिता ने प्रधानमंत्री तक स्कूल के खिलाफ शिकायत डाली थी। अब शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने का नोटिस जारी होने के बाद पिता को थोड़ी बहुत तसल्ली जरूर हुई। सुखचैन सिंह ने कहा कि जब तक स्कूल का लाइसेंस रद नहीं हो जाता, तब तक वह संघर्ष जारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी