कबड्डी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

आइटीआइ के मैदान में दशहरा कमेटी द्वारा कादियां निवासियों के सहयोग से सभ्याचारक खेल मेले का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:16 PM (IST)
कबड्डी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कबड्डी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, कादियां : आइटीआइ के मैदान में दशहरा कमेटी द्वारा कादियां निवासियों के सहयोग से सभ्याचारक खेल मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंजाबी कबड्डी के खिलाड़ी लड़के और लड़कियों की टीमों ने शानदार शो मैच से दर्शकों का मन मोहा। इन्हें दशहरा कमेटी द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। दशहरा आयोजकों ने कबड्डी मैच के प्रबंधक व कबड्डी कोच साहिब सिंह को सिरोपा तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अमृतसर के एक युवक सविदर सिंह ने ट्रैक्टर के टायरों के नीचे लेट कर अपने ऊपर से भारी भरकम ट्रैक्टर को गुजारने का खतरनाक करतब दिखाया। इस खिलाड़ी को कमेटी ने विशेष सम्मान दिया। दशहरे पर्व के अवसर पर अकाली नेता गुरबचन सिंह बब्बेहाली, नगर कौंसिल प्रधान जरनैल सिंह माहल, गुरइकबाल सिंह माहल अकाली यूथ नेता सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी