ट्रै¨कग कैंप के लिए आवेदन मांगे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जुलाई, अगस्त व सितंबर महीने के दौरान मनाली में लगाए जा रहे 15 से 35 साल क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 05:50 PM (IST)
ट्रै¨कग कैंप के लिए  आवेदन मांगे
ट्रै¨कग कैंप के लिए आवेदन मांगे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जुलाई, अगस्त व सितंबर महीने के दौरान मनाली में लगाए जा रहे 15 से 35 साल के नौजवान (लड़के-लड़कियों) के हाई¨कग ट्रै¨कग कैंप , यूथ लीडरशिप कैंप संबंधी आवेदन मांगे गए हैं।

डिप्टी कमिश्नर गुरलवलीन ¨सह सिद्धू ने बताया कि जिले में से इन कैंपों के लिए यूथ क्लब, रैड रीबन क्लब, कालेज विद्यार्थी व एनएसएस वालंटियर योग्य होंगे।

उन्होंने बताया कि इन यूथ लीडरशिप कैंपों का उदेश्य नौजवानों का सर्वपक्षीय विकास, पहाड़ी लोगो के रहने व सभ्याचार संबंधी जानकारी प्रदान करना है। कैंप में हिस्सा लेने वाले लड़के व लड़कियां सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग गुरदासपुर कार्यालय में आवेदन देने के लिए फार्म प्राप्त कर सकते है। आवेदन पांच जुलाई तक युवक सेवाएं कार्यालय में पहुंचानी जरुरी होगी। प्रत्येक कैंप 10 दिन का होगा और लड़के व लड़कियों के कैंप अलग अलग लगेंगे।

chat bot
आपका साथी