चुनाव पारदर्शी ढंग से होंगे : डीसी

जिलाधीश विपुल उज्जवल के नेतृत्व में 19 सितंबर को होने जा रही जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनावों संबंधी सिविल व पुलिस अधिकारियों से पंचायत भवन में बैठक हुई। इसमें एसएसपी बटाला उ¨पदरजीत ¨सह घुम्मण व एसएसपी गुरदासपुर स्वर्णदीप ¨सह भी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 03:30 PM (IST)
चुनाव पारदर्शी ढंग से होंगे : डीसी
चुनाव पारदर्शी ढंग से होंगे : डीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिलाधीश विपुल उज्जवल के नेतृत्व में 19 सितंबर को होने जा रही जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनावों संबंधी सिविल व पुलिस अधिकारियों से पंचायत भवन में बैठक हुई। इसमें एसएसपी बटाला उ¨पदरजीत ¨सह घुम्मण व एसएसपी गुरदासपुर स्वर्णदीप ¨सह भी शामिल हुए।

डीसी ने कहा कि 19 सितंबर को होने जा रही जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव अमनशांति, निरपक्ष व सुचारु ढंग से मुकम्मल किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस व सिविल अधिकारियों को कहा कि चुनाव पारदर्शी ढंग से करवाने को यकीनी बनाएं व ला एंड आडर तो बरकरार रखा जाए। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को पो¨लग बूथ पार्टियों को रवाना किया जाएगा, इसलिए सुरक्षा आदि के सभी प्रबंध मक मल कर लिए जाएं। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वो¨टग होगी। जबकि 22 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। बैठक में एडीसी (जनरल) सुभाष चंद्र, एसडीएम सकत्तर ¨सह बल, रोहिता गुप्ता एसडीएम बटाला, अशोक थानेवालिया एसडीएम डेरा बाबा ननानक, रमन कोछड़़ सहायक कमिशनर, विपन चौधरी एसपी, एसएस रंधावा एसपी बटाला, निर्मलजीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी