दशमेश क्लब 550 पौधे लगाएगा

दशमेश क्लब फत्तु बरकतां द्वारा हर रोज गांव में कोई न कोई समाज भलाई का कार्य किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 04:27 PM (IST)
दशमेश क्लब 550 पौधे लगाएगा
दशमेश क्लब 550 पौधे लगाएगा

संवाद सहयोगी, कादियां : दशमेश क्लब फत्तु बरकतां द्वारा हर रोज गांव में कोई न कोई समाज भलाई का कार्य किया जाता है। गत दिनों गांव की टूटी स्लैबों को बनाया गया था। आज गांव में पौधे लगाने का कार्य आरंभ किया गया है। इस अवसर पर क्लब के प्रधान लखबीर सिह ने कहा कि संस्था के मेंबर जोनी द्वारा वर्ष 2020 तक गांव को नंबर वन गांव बनाएंगे। यदि सरकार ने उनका साथ न भी दे तो भी वह गांव के लोगों का सपना साकार करेंगे। गांव को तरक्की की ओर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 साल पूरे होने पर वह गांव के विकास के लिए 550 पौधे लगा रहे हैं व पौधों का पालन पोषण भी करेंगे। इस अवसर पर नवदीप सिंह छोटू ठाकुर हैपी, काला मिस्त्री राकेश कुमार गुरप्रीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी